बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- नरसेना। क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में पागल कुत्ते के काटने के एक माह बाद युवक के शरीर में रेबीज फैल गया। हैरानी की बात यह है कि कुत्ते के काटने के बाद एंटी रेबीज की चार वैक्सीन ली गईं थीं। रेबीज फैलने के कारण युवक की तड़पकर मौत हुई। ग्रामीणों के अनुसार पागल कुत्ते ने गांव के चार अन्य लोगों को काट कर घायल किया था, जो अब दहशत में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। अमरगढ़ निवासी सरदार (45 वर्ष) गांव में ही मेहनत मजदूरी का परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक के पुत्र अंकुर ने बताया कि 7 सितंबर को गांव में ही एक पागल कुत्ते ने उनके पिता सरदार को हाथ और पैरों में कई जगह काटकर घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्ते को हटाकर उन्हें गांव के ही एक झोलाछाप के पास लेकर उपचार शुरू ...