लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ। बीबीडी यूनिवर्सिटी के सहायक अकाउंटेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने छात्र से रुपये लेकर कॉलेज में जमा नहीं किए थे। इसके साथ ही छात्र को फर्जी रसीद बना कर दी थी। इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि दो जून को बस्ती निवासी छात्र अमन सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अकाउंटेंट अनुपम शुक्ल पर आरोप था। शुक्रवार को पुलिस ने भारतीपुरम निवासी अनुपम शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। पता चला कि आरोपित ने अमन से 60 हजार रुपये लिए थे। जिन्हें यूनिवर्सिटी के खाते में जमा नहीं किया। शिक्षकों ने छात्र को फीस जमा करने के लिए टोका था। इसके बाद सहायक अकाउंटेंट के फर्जीवाड़े का पता चला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...