लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी पुलिस ने पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह ट्रक में सौ पशुओं को कौशांबी से लेकर बाराबंकी जा रहे थे। जिसतें से 15 पशु मृत मिले है। इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक मुकेश पाल सोमवार को टीम के साथ किसान पथ पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर विपरीत दिशा से आ रहे संदिग्ध ट्रक की सूचना मिली। किसान पथ के पास घेराबंदी कर ट्रक रोक लिया गया। ट्रक में ड्राइवर समेत पांच लोग थे। जिसमें ड्राइवर की पहचान कौशांबी मो. मुस्लिम, शहाबुद्दीन, जुम्मन, मोबीन व फतेहपुर के आफताब के रूप में हुई। ट्रक में 100 पशु लदे मिले, जिनमें से 15 की मौत हो चुकी थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये पशु करारी निवासी इसरार मुंशी के हैं। जिन्हें वे बाराबंकी के कुर्सी स्थित बूचड़ खाने ले जा रहे थे। पुलिस ने प...