लखनऊ, नवम्बर 16 -- बीबीडी विवि में सोमवार को वीआईपी कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके कारण कार्यक्रम की शुरुआत से समाप्ति तक बीबीडी विवि के सामने से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इंदिरा नहर पुल अयोध्या रोड से आने वाली रोडवेज और सिटी बसों सहित सामान्य यातायात बीबीडी /चिनहट/ कामता की तरफ नहीं जा सकेगा। ये वाहन किसान पथ होते हुए जाएंगे। कामता तिराहे से चिनहट/मटियारी/ बीबीडी होते हुए बाराबंकी की तरफ जाने वाली रोडवेज और /सिटी बसें एवं सामान्य यातायात शहीद पथ होते हुए जा सकेगा। ट्रैफिक पुलिस का अनुरोध है कि अति आवश्यक न होने पर उक्त मार्ग का प्रयोग करने से बचें एवं वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता है और वैकल्पिक मार्ग का अभाव है तो प्रतिबंधित मार्ग पर...