मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा ने शुक्रवार की सुबह सवा 11 बजे मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड के बीबीगंज गुमटी संख्या चार के क्रॉस प्वाइंट का निरीक्षण किया। इसके बाद बीबीगंज रेल ब्रिज के पास नवनिर्मित दोहरीकरण के अधूरे क्रॉस प्वाइंट को भी देखा। इसे बाद वे रक्सौल के लिए विशेष सैलून से निकल गये। बताया जाता है कि एडीआरएम सुबह 11 बजे विशेष सैलून से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे थे। जहां से कॉशन मिलने के बाद कपरपुरा स्टेशन की ओर निकले। इस दौरान बीबीगंज रेल गुमटी व रेल ब्रिज के पास सैलून रोककर क्रॉस प्वाइंट को देखा। बताया जाता है कि बीबीगंज में सिग्नल व क्रॉस प्वाइंट के स्थापित होने के बाद से बीबीगंज रेलवे गुमटी नंबर चार व दामोदरपुर गुमटी नंबर पांच अधिक देरी तक ट्रेन के क्रॉसिंग को लेकर बं...