मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के बीबीगंज रेल गुमटी के पास से सोमवार रात 23 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक स्कूटी को जब्त किया गया। सदर थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर यह कारवाई की है। हालांकि इस दौरान पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज भाग निकला। पुलिस का कहना है कि जब्त स्कूटी के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि शराब को स्कूटी से तस्करी के उद्देश्य से लाया जा रहा था। इसी बीच छापेमारी कर यह खेप जब्त की गई। मामले में मंगलवार को पुलिस के बयान पर सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...