मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र में बीबीगंज के साकेतपुरी गली नंबर चार में रविवार की देर रात घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोर रिटायर्ड इंजीनियर सुधीर कुमार श्रीवास्तव के घर से अलमारी में रखे जेवर, कैश और सिक्का समेत महंगे सामान ले गए। वहीं, उनके छोटे भाई सुशील कुमार के घर में चोरी का प्रयास किया। सोमवार की सुबह मामला सामने आने के बाद से सदर थाने की पुलिस ने मामले की जांच की। पीड़ित गृहस्वामी सुधीर कुमार ने पुलिस को बताया कि घटना से पूर्व वह परिवार के साथ पहली मंजिल पर सो रहे थे। रात में चोर पीछे की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर कमरे में घुसे और अंदर से कमरे को बंद कर दिया। इसके बाद पहली मंजिल पर सो रहे परिवार के लोगों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। फिर घर में रखी नकदी...