मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे नये साल में मुजफ्फरपुर के साथ चंपारण के लोगों को नयी सौगात देगा। जनवरी के अंतिम और फरवरी के पहले सप्ताह के बीच में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज नवनिर्मित डबल लाइन से परिचालन शुरू हो जाएगा। समस्तीपुर मंडल इसकी कवायद में जुटा है। मुजफ्फरपुर से कपरपुरा के बीच 7 किमी के बीच डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होना है। परिचालन शुरू करने के लिए बीबीगंज आरओबी के पहले नवनिर्मित लाइन और मुजफ्फरपुर-कपरपुरा पुरानी लाइन को जोड़ने के लिए क्रॉसओवर प्वाइंट का निर्माण अगले सप्ताह से शुरू होगा। इसके बाद सिग्नल से संबंधित कार्य पूरे किए जाएंगे। फिर जनवरी के अंतिम सप्ताह में सीआरएस की मौजूदगी में स्पीड ट्रायल होगा। स्पीड ट्रायल सफल होने के बाद फरवरी में नवनिर्मित डबल लाइन से परिचालन शुरू होगा। इसके बाद मुज...