मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अलकापुरी में बीबीगंज-भामाशाह द्वार सड़क का करीब 20 फीट हिस्सा धंसकर गया है। इससे इस सड़क पर खास कर बड़े वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। राहगीर दुर्घटनागस्त हो रहे हैं। अलकापुरी में दोपहर बाद से देर रात तक जाम लग रहा है। पथ प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता गणेश ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत बिहार अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) को मरम्मत कराना है। समस्या को लेकर पथ प्रमंडल की ओर से शिकायत की गयी थी। दो रिमांडर भी दिया गया। इसके बावजूद बुडको ने संज्ञान नहीं लिया। अब वे इस मुद्दे को प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) बैठक में डीएम के समक्ष रखेंगे। मालूम हो कि करीब एक साल पहले भी अलकापुरी और सर गणेश दत्त नगर के बीच सड़क टूट गयी थी, जिसके बाद पथ प्रमंडल-एक ने बुडको को मरम्मत करने को लेकर...