मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के बीबीगंज रेल ओवरब्रिज की मियाद छह महीने और बढ़ गई है। रेलवे ने निर्माण कंपनी को अंतिम हिदायत देते हुए 31 मार्च 2026 तक आरओबी का काम पूरा कर सड़क चालू करने को कहा है। एक्सटेंशन मिलने से अब निर्माण कार्य में तेजी भी दिखेगी। इसे लेकर पूमरे के कंस्ट्रक्शन विभाग ने निर्देश जारी किया है। जानकारी हो कि मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड का दोहरीकरण हो रहा है। मुजफ्फरपुर-कपरपुरा के बीच बीबीगंज आरओबी के नीचे दूसरी लाइन बिछाने के लिए जगह की कमी हो रही थी। इस वजह से आरओबी की चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत हुई। साथ ही एनएचएआई ने भी भगवानपुर-चांदनी चौक सड़क के ट्रैफिक को देखते हुए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की योजना बनाई थी। अब यह सड़क सिक्स लेन की बननी है। इस वजह से भी बीबीगंज आरओबी को चौड़ा किया जा रहा है। मालूम ...