रांची, जुलाई 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज के बीबीए विभाग में तीन शैक्षणिक क्लबों का गठन गुरुवार को किया गया। उद्देश्य विद्यार्थियों की नेतृत्व क्षमता, सृजनात्मकता, आयोजन कौशल एवं मीडिया समझ को विकसित करना है। इवेंट मैनेजमेंट क्लब, क्रिएटिक्स क्लब और मीडिया क्लब का गठन किया गया है। इवेंट मैनेजमेंट क्लब में अनमोल प्रकाश, अरुणा कुमारी, आकर्ष कुमार व रौशन कुमार हैं। क्रिएटिक्स क्लब में ऋतिक सिंह, स्वीटी कुमारी, रणवीर कुमार साहू, सौरव कुमार व कृतिका कुमारी तथा मीडिया क्लब में सुजल दीप, साहिल कुमार, अंश यादव व दिव्यांशु ठाकुर शामिल हैं। इन क्लबों के माध्यम से विद्यार्थी विभागीय गतिविधियों का संचालन अधिक संगठित, रचनात्मक और प्रभावशाली तरीके से करेंगे। प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने इन क्लबों की औपचारिक घोषणा करते हुए विद्यार्थियो...