दुमका, अक्टूबर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा बीबीए/बीसीए (सेमेस्टर-2, सत्र 2024-27) परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो दीपक कुमार दास ने बताया कि विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 10-20 अक्टूबर 2025 ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। Rs.200 के विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है, जबकि Rs.500 के विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक भरे जा सकेंगे। कॉलेजों/विभागों द्वारा परीक्षा फॉर्म की हार्डकॉपी 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 के बीच जमा की जानी है। परीक्षा आरंभ होने से 7 दिन पूर्व तक विद्यार्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से Rs.1000 विलंब शुल्क के साथ ...