मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- श्रीराम कालेज के बीबीए के छात्र-छात्राओं का अन्तिम वर्ष में रिजल्ट शत प्रतिशत रहा तथा सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए। बीबीए अंतिम वर्ष की छात्रा पलक ने सबसे अधिक 80.55 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऋषभ गर्ग ने 79.28 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली राधिका ने 78.87 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर श्री राम समूह के चेयरमेन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने बीबीए के सभी विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी तथा कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तथा कॉलेज का नाम रोशन कर रहे है। मेधावियों को पुरस्कृत करने वालों में विभाग के प्रवक्ताओ डा. अतुल वर्मा, हिमांशु वर्मा, पूनम शर्मा, सागर शुक्ला, शिवानी शर्मा, जतिन सिंघल, म...