रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। एक निजी संस्थान में बीबीए द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले स्वाति कुमारी (21) नामक छात्रा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मूलरूप से बिहार के सासाराम की रहने वाली छात्रा हटिया में किराए के घर में रह रही थी। वह तीन अक्तूबर को ही अपने घर से रांची आई थी। रविवार सुबह जब घटना का पता चला तो हड़कंप मच गया। मामले में पिता विशंभर ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया जा रहा है कि छात्रा शनिवार की शाम को अपने कमरे में ही थी। रविवार को सुबह काफी देर तक जब वह उठी नहीं तो आसपास के अन्य किराएदारों ने मकान मालिक को अनहोनी की सूचना दी। इसके बाद जब मकान मालिक पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मामले की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाज...