मथुरा, अक्टूबर 30 -- आज के प्रतिस्पर्धी दौर में केवल किताबों का ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है। आज की युवा पीढ़ी को ऐसे कौशल की आवश्यकता है जो उन्हें कॉर्पोरेट संस्कृति में सहजता से ढलने में मदद कर सके। अब सफलता पारम्परिक रैखिक करियर पथ से नहीं बल्कि अनुकूलता, निरंतर सीखने और रणनीतिक पुनर्निर्माण से परिभाषित होती है। यह बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा की पूर्व छात्रा तथा टेलस डिजिटल (नोएडा) की रिक्रूटमेंट स्पेशलिस्ट ऐश्वर्या भाटिया ने बीबीए छात्र-छात्राओं को बताईं। रिसोर्स पर्सन ऐश्वर्या भाटिया ने कैम्पस से करियर तक: उद्देश्यपूर्ण मार्ग बनाना विषय पर अपने अनुभव साझा करते हुए कॉलेज जीवन से लेकर कॉर्पोरेट जगत तक की यात्रा पर विस्तार से जानकारी दी। आधुनिक जॉब मार्केट को आकार देने वाले रुझानों पर चर्चा करते हुए ऐश्वर्या भाट...