मुजफ्फर नगर, मई 17 -- बीबीए के छात्र को गोली मारने के मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एटूजेड रोड से मुख्य आरोपी को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। सीओ मंडी रुपाली राय चौधरी ने बताया कि तीन दिन पूर्व रात्रि में मोहल्ला बचन सिंह कालोनी में हमलावरों ने छात्र यश शर्मा को गोली मार दी थी। छात्र को गोली मारने से पहले हमलावरों ने समर पर फायरिंग की थी, लेकिन वह हमल में बाल बाल बच गया था। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि एटूजेड रोड पर पुलिस ने सूचना के आधार पर वारदात के मुख्य आरोपी अमन निवासी भोकरहेडी हाल निवासी ...