चाईबासा, मई 31 -- चाईबासा। चाईबासा के संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा रेशमी कुमारी जैक बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में स्टेट टॉपर है। वह आगे चलकर बीबीए की पढ़ाई करना चाहती है। मध्यम वर्गीय परिवार की रेशमी के पिता राजेश कुमार की चाईबासा बस स्टैंड मे कपड़े की दुकान है, जबकि उसकी मां रीना प्रसाद गृहणी हैं। रेशमी अपने परीक्षा परिणाम से काफ़ी खुश है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को देती है। वह न्यू कॉलोनी, नीमडीह की रहने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...