मिर्जापुर, जून 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध महाविद्यालयों की चल रही समेस्टर परीक्षाओं के तहत मंगलवार को जीडी बिनानी पीजी कालेज में प्रथम पाली में बीबीए फोर्थ समेस्टर के हुई परीक्षा में पंजीकृत कुल 35 परीक्षार्थियों में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शेष 33 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसी तरह दूसरी पाली कीी एम कॉम चतुर्थ समेस्टर के 56 पंजीकृत परीक्षार्थियों में सभी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डा.बीना देवी सिंह ने बताया के सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में नकल विहीन परीक्षा आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...