जौनपुर, जनवरी 28 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध टीडी कॉलेज और राज कॉलेज में सोमवार को बीबीए की परीक्षा में नकल करते दो छात्रों को आंतरिक सचल दल की टीम ने पकड़ लिया। दोनों के पास से अनुचित साधन बरामद करते हुए रस्टिकेट कर दिया गया। इन दिनों वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि राज कॉलेज और टीडी कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर आंतरिक सचल दस्ते की टीम ने एक-एक छात्र को अनुचित साधनों के साथ पकड़ा। दोनों को समिति के पास भेजा गया और रस्टिकेट कर दिया गया। दो कारों की टक्कर, 10 लोग घायल चंदवक। आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग के खुज्झी तिराहे पर बाइक सवार को बचाने में दो कारें आपस में टकरा गईं। आमने सामने हुई टक्क...