प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बीबीए-एमबीए एकीकृत पाठ्यक्रम का तीसरा कटआफ जारी किया है। अनारक्षित 488.73, ईडब्ल्यएस 474.14, ओबीसी 461.95, एससी 429.66, एसटी 362.26 और महिला श्रेणी का 247.20 या इससे अधिक अंक वाले। प्रवेश आठ और नौ अगस्त को होंगे। वहीं पांच वर्षीय आपदा प्रबंधन एवं पर्यावरण अध्ययन पाठ्यक्रम में अनारक्षित 408 अंक, ओबीसी 274, ईडब्ल्यूएस 340, एससी 257 अंक और एसटी कटआफ 161 अंक है। प्रवेश आठ से 10 अगस्त के बीच होंगे। बीवोक मीडिया प्रोडक्शन में अनारक्षित 361.22, ओबीसी 322.54, ईडब्ल्यूएस 347.74, एससी कटआफ 228.46 अंक है। एसटी श्रेणी में सभी छात्रों को बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...