मेरठ, मई 30 -- मेरठ में जानी थानाक्षेत्र के पेपला गांव में पेट्रोल पंप पर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बीबीए और आईटीआई करने वाले छात्रों ने मिलकर गैंग बनाया और वारदात को अंजाम दिया। इस गिरोह का सरगना शहर के बड़े कॉलेज से बीबीए कर रहा है। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रोफेशनल कोर्स रहे छात्रों के गैंग बनाकर लूटपाट करने जैसी घटना से पुलिस भी हैरान है। पता चला कि यह छात्र नशा भी करते हैं। नशे के लिए ही लूट को अंजाम दिया था। पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पेपला गांव में सरदार सिंह फिलिंग स्टेशन पर 26 मई की रात बाइक सवार आठ बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों ने सेल्समैन को ...