बरेली, सितम्बर 20 -- ‎बरेली। बीबीएल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ मार्ग के कक्षा 11वीं के छात्र ध्रुव सक्सेना ने राष्ट्रीय अन्वेषिका प्रायोगिक कौशल परीक्षण (एनएईएसटी) में सफलता अर्जित कर विद्यालय, जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता प्रख्यात भौतिक वैज्ञानिक प‌द्मश्री सम्मान से अलंकृत डॉ. एचसी वर्मा के संस्थान द्वारा आयोजित की गई थी। तीन चरणों में हुई प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 10 लाख प्रतिभागियों में से 1000 प्रतिभागी चयनित हुए। जिसमें ध्रुव सक्सेना ने अपनी पहचान बनाई। प्रारंभिक परीक्षा में तीन प्रयोगों एवं रिपोर्ट के आधार पर 40 प्रतिभागियों के चयनित समूह में पुनः अपनी जगह बनाकर सेमीफाइनल में जाने का मार्ग प्रशस्त कर अपनी योग्यता के आधार पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें पुरस्कार स्वरूप एनएईएसटी की ओर से 3,20,000 रुपये धनराशि छात्रवृत्ति...