लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू और रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर उत्तर प्रदेश के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। इससे दोनों संस्थानों के शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने के साथ पारस्परिक उन्नति के लिए संयुक्त शोध के नए अवसर मिलेंगे। यहां बागवानी विभाग की ओर से प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीकों का अनुप्रयोग विषय पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इसमें टेक्निकल एडवाइजर टू डायरेक्टर, आरएसएसी व हेड, ईआरडी डॉ. अनिरुद्ध उनियाल और बागवानी वैज्ञानिक डॉ. उदय राज ने अनेक क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी, जहां जीआईएस तकनीक के प्रयोग से समाज को व्यापक लाभ पहुंचाया जा सकता है। समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर के दौरान विवि कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल, आरएसएसी-यूपी के निदेशक डॉ. एसएस यादव, डीन ऑफ अकेडमिक अफ...