लखनऊ, जून 12 -- बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में व्यवसायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोफेशन कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। सत्र 2025-26 से करीब 500 सीटें बढ़ेंगी। इसमें यूजी, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के तमाम नए कोर्स शामिल होंगे। इसके अलावा कई यूजी इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने विवि के पुराने प्रशासनिक भवन में पत्रकारों से बातचीत में आगामी योजना की जानकारी दी। इस दौरान कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विक्रम सिंह यादव व सहायक जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार सिंह आदि रहे। पीएचडी में प्रवेश के लिए लगाना होगा पौधा कुलपति प्रो. मित्तल ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश लेने वाले हर छात्र को एक पौधा लगाना अनिवार्य होगा, साथ छात्र शोधकाल के दौरान उसकी नि...