लखनऊ, अगस्त 21 -- बीबीएयू में स्नातक और डिप्लोमा स्तर के दूसरे राउंड की काउंसिलिंग शुरू हो चुकी है। दूसरे फेज की मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है। दस्तावेज सत्यापन और फीस भरने के लिए चालान जेनरेशन के बाद 24 अगस्त तक कन्फर्मेशन फीस भरने का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर दूसरी मेरिट सूची व अन्य जानकारी देख सकते हैं। दूसरे फेज की ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद 25 अगस्त को खाली बची सीटें घोषित की जाएंगी। इससे बाद खाली सीटों पर स्पॉट काउंसिलिंग के जरिए प्रवेश लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...