लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) ने अंतिम सेमेस्टर या वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षाओं का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षाएं उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएंगी जो किसी विषय में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं या अपनी ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं। विश्वविद्यालय की फाउंडेशन कोर्स सेल (एमपीडीसी) और परीक्षा अनुभाग ने इस संबंध में अलग-अलग निर्देश जारी किए गए हैं। विशेष परीक्षाएं 17 जुलाई से 25 जुलाई 2025 के बीच दो सत्रों सुबह 10:00 से दोपहर एक बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होंगी। इसके लिए सत्र 2024-25 में नामांकित छात्रों को 14 जुलाई तक समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा। एबीसी पोर्टल पर पंजीकरण भी अनिवार्य किया गया है। बिना सत्यापन के फॉ...