लखनऊ, अगस्त 1 -- बीबीएयू ने डीएसीई के लिए साक्षात्कार तिथि घोषित कर दी है। कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में शामिल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार रोल नंबर के आधार पर छह और सात अगस्त को दो दिन होना है। इस संबंध में डॉ. आंबेडकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस (डीएसीई) के समन्वय की ओर से विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी गई है। साक्षात्कार के लिए अपने मूल दस्तावेज और उनकी छायाप्रति लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट देख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...