लखनऊ, दिसम्बर 17 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू ने टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन और फीस भरने का एक और मौका दिया है। 14 नवंबर को निकली भर्तियों के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अब 31 दिसंबर तक आवेदन कर फीस जमा कर सकेंगे। इसके पूर्व 14 दिसंबर अंतिम तिथि तय की गई थी। इस संबंध में कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह की ओर से विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी है। 14 नवंबर को विवि की ओर से भर्ती की सूचना निकाली गई थी। अधिक जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट देख सकते हैं। कुलसचिव का कहना है कि प्रशासनिक कारणों से आवेदन तिथि बढ़ाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...