लखनऊ, मार्च 19 -- बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते दो दिनों में 20 छात्रों को ससपेंड कर दिया है। इसके खिलाफ छात्रों ने आम्बेडकर भवन के सामने प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि बीते सात मार्च को संघमित्रा विस्तार महिला छात्रावास में एक लड़की के साथ ऑफिस असिस्टेंट द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। इस पर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया था। ऑफिस असिस्टेंट विनय और मैट्रन रेनू पांडे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था। मामला इंटरनल कंप्लेंट कमेटी में भेज दिया गया था। इसी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना बात किए 20 छात्रों को सस्पेंड कर दिया। इस पर छात्रों ने प्रदर्शन कर सस्पेंशन वापस लेने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की बात कही। वहीं, कुलपति प्रो आरके मित्तल ने छात्रों से प्रदर्शन ...