लखनऊ, मई 6 -- बीबीएयू में संचालित डॉ. आम्बेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डीएसीई) में शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई तक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह केंद्र विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी में सहायता प्रदान करता है। डीएसीई समन्वयक प्रो. शशि कुमार ने बताया कि इस वर्ष कुल 100 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bbau.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देश और अन्य विवरण भी उपलब्ध हैं। क्या है डीएसीई? डॉ. आम्बेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आ...