लखनऊ, नवम्बर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में खाद्य एवं पोषण विभाग की ओर से यंत्रजन्य खाद्य विश्लेषण का प्रायोगिक प्रशिक्षण विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। यहां मुख्य तौर पर गृह विज्ञान विद्यापीठ की संकायाध्यक्ष प्रो. यूवी किरण और खाद्य एवं पोषण विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। कई विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए, जहां लगभग 120 से अधिक विद्यार्थियों ने 10 उपकरणों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षकों और शोधार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों व योगदानों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रो. शालिनी अग्रवाल, प्रो. शिल्पी वर्मा, डॉ. माधवी डेनियल, डॉ. आशीष जाटव, डॉ. प्रियंका शंकर समेत अन्य शिक्षक, शोधार्थी, प्रतिभागी व विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...