लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान विषय पर चर्चा सत्र में डॉ. अर्पित शैलेश ने रोडमैप प्रस्तुत किया। विवि ने 2047 तक विकसित, आधुनिक, सुरक्षित और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी संस्थान बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए तैयार रोडमैप का ड्राफ्ट प्रेजेंटेशन हुआ, शिक्षकों से सुझाव मांगा गया है। डॉ. अर्पित शैलेश ने बताया कि विवि ने अपने विकास के पांच चरणों का स्पष्ट रोडमैप निर्धारित किया है, प्रत्येक चरण में विवि से जुड़ी मूलभूत व जरूरी आवश्यकताओं को शामिल किया है। प्रथम चरण (2025-30) में भौतिक अधोसंरचना को सुदृढ़ बनाने, डिजिटल कक्षाओं की स्थापना, पुस्तकालय को अपग्रेड करना, छात्र सुविधाओं, फैकल्टी भर्ती, फिटनेस व खेल अधोसंरचना को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। द्वितीय चरण (2030-35) में नए शैक्षणिक ब्लॉक...