लखनऊ, फरवरी 25 -- -भारतीय बजट: क्षेत्रीय विकास और समावेश पर निहितार्थ विषय पर पैनल चर्चा लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 'भारतीय बजट: क्षेत्रीय विकास और समावेश पर निहितार्थ विषय पर पैनल चर्चा हुई। अर्थशास्त्र विभाग की ओर से हुई चर्चा बजट के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी। मुख्य अतिथि बैंकर्स इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट, नाबार्ड लखनऊ के निदेशक डॉ. निरूपम मेहरोत्रा कहा कि इस वर्ष बजट में ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। साथ ही समग्र कृषि उत्पादकता में सुधार के लिए सिंचाई, ग्रामीण जल आपूर्ति और पंचायती राज पर भी जोर दिया गया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए कौशल विकास, प्रौद्योगिकी अपनाने और निवेश को बढ़ावा देकर कृषि में रोजगार अवसर बढ़ाने का प्रयास किया जाय...