पूर्णिया, नवम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की प्रमुख सड़कों में शामिल बीबीएम रोड वर्षों से जर्जर हालत में है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों, विद्यार्थियों तथा रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुनियादी सुविधाओं से वंचित यह सड़क आज भी मरम्मत और पुनर्निर्माण की प्रतीक्षा कर रही है। बीबीएम रोड की स्थिति इतनी खराब है कि बरसात हो या धूप, सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। जगह-जगह बने बड़े गड्ढे, उखड़ी हुई मिट्टी तथा टूटी पटरियां न सिर्फ दुर्घटनाओं को न्योता देती हैं, बल्कि पैदल चलने वाले लोगों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों से इस सड़क पर न तो मरम्मत कार्य हुआ है और न ही किसी विभाग की ओर से कोई ठोस पहल की गई है। इस मार्ग...