जहानाबाद, जनवरी 15 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। स्थानीय स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान पर आयोजित डॉ. श्याम किशोर शर्मा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट रोमांचक मुकाबले के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मुकाबले में बीबीएम कॉलेज, ओकरी की टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए एसएस कॉलेज की टीम को छह विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएस कॉलेज की टीम ने निर्धारित ओवरों में सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम की ओर से सूरज ने आकर्षक एवं जिम्मेदार बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों की भरपूर तालियाँ बटोरीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीबीएम कॉलेज की टीम ने संयमित बल्लेबाजी और आक्रामक शॉट्स के दम पर जीत सुनिश्चित की। गेंदबाज़ी में दीपक (बीबीएम कॉलेज) ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए चार अहम विकेट...