नई दिल्ली, मई 28 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को केंद्र पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में 'मनमानी नियुक्तियां करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर केंद्र सरकार की मनमानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे हरियाणा के एक वरिष्ठ अधिकारी को बीबीएमबी (सिंचाई) का सदस्य नियुक्त करने के केंद्र के फैसले पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। मान राज्य के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये भेदभावपूर्ण फैसले 'पूरी तरह से अनुचित और 'अवांछनीय हैं, क्योंकि राज्य के अधिकारियों की अनदेखी की जा रही है। बीबीएमबी के पुनर्गठन की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के वोटिंग अधिकार बोर्ड में उसकी हिस्सेदारी के अनु...