धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद से पीजी की पढ़ाई करने में बेटियां आगे हैं। यूनिवर्सिटी मेन कैंपस में पीजी में कुल 3849 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें लड़कों की संख्या 1153 व लड़कियों की संख्या 2696 है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि पीजी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों में 70 फीसदी बेटियां हैं। इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विवि में 62 शिक्षक कार्यरत हैं। महत्वपूर्ण यह है कि यूनिवर्सिटी से पीजी की पढ़ाई करने वाले 3849 छात्र-छात्राओं में 3055 झारखंड के हैं। वहीं 794 छात्र-छात्राएं दूसरे राज्यों के हैं। यह आंकड़ा बीबीएमकेयू प्रशासन ने जारी किया है। बीबीएमकेयू की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के लिए फॉर्म भरा गया है। उसी में इन आंकड़ों का खुलासा क...