धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद बीबीएमकेयू धनबाद ने सोमवार को सिंडिकेट की बैठक कर इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स के बजट को मंजूरी दे दी है। 18 लाख रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है। सिंडिकेट में एकमात्र स्पोर्ट्स के बजट को मंजूरी देने का ही एजेंडा शामिल था। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बजट को मंजूरी मिलने के बाद अब इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स का रास्ता साफ हो गया। बजट में पेच के कारण ही अगस्त में होनेवाली सभी प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया था। अगस्त के खेल को संशोधित करने के लिए जल्द ही स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। उसके बाद विभिन्न कॉलेजों की मेजबानी में इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स का आयोजन होगा। बैठक में रजिस्ट्रार डॉ राधानाथ त्रिपाठी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर एफिलिएशन कमेटी की बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जा स...