धनबाद, अक्टूबर 17 -- अमित वत्स, धनबाद बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में आनेवाले समय में गैर शैक्षणिक कर्मियों (नन टीचिंग स्टॉफ) की कमी दूर होगी। राज्य सरकार ने विवि मुख्यालय व कॉलेजों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से 371 मल्टी टास्किंग स्टाफ की नियुक्ति प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी बीबीएमकेयू मुख्यालय, 13 कॉलेजों तथा एक नए डिग्री कॉलेजों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के पुनर्गठन (री स्ट्रक्चरिंग) के तहत दी गई है। गैर शैक्षणिक पद विभिन्न कैडर स्थापना कैडर, एकाउंट्स कैडर, लैबोरोट्री कैडर, लाइब्रेरी व स्पोर्ट्स कैडर के होंगे। महत्वपूर्ण यह है कि पूर्व से स्वीकृत ग्रुप डी के 249 पदों को सरेंडर कर दिया गया है। इनमें कॉलेजों व विश्वविद्यालय में ग्रुड के पद दफ्तरी, दरवान, वाचमैन, वाटरम...