धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद व बोकारो के डिग्री कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स व तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स में अबतक (बुधवार सुबह तक) 13,482 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है। बुधवार की रात 12 बजे तक अंतिम तिथि थी। इस कारण आंकड़े में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है। प्रथम चयन सूची के छात्रों के लिए नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। 11 अगस्त से ही कक्षाएं शुरू होंगी। बची हुई सीटों के लिए फेज वन दूसरी चयन सूची आठ अगस्त को जारी की जाएगी। विवि ने संबंधित तैयारी शुरू कर दी है। 21 तक चयनित का नामांकन होगा। तीसरी चयन सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी। बताते चलें कि धनबाद और बोकारो में स्नातक में कुल 46 हजार सीटें हैं। जानकारों का कहना है कि सबसे अधिक 1187 नामांकन पीके राय मेमोरियल कॉलेज और सबसे ...