धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद बीबीएमकेयू के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विदाई दी। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ संजय कुमार सिंह और डॉ मुकुंद रविदास थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यार्थियों ने विभाग के सभी शिक्षकों और शोधार्थियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, हिन्दी गीत और कर्म गीत प्रस्तुत किए। साथ ही संथाली नृत्य, खोरठा एवं भोजपुरी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। विदाई पाकर छात्र-छात्राएं भावुक हो गए और इस दिन को अपनी स्मृतियों में सहेजते हुए विदा हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...