धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद। बीबीएमकेयू में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। विवि कैंपस में जागरुकता रैली निकाली गई। कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां सभी जाति, धर्म व समुदाय के लोग रहते हैं। संविधान सभी को बराबरी का हक देता है। हमारा देश लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। मौके पर कुलसचिव डॉ राधानाथ त्रिपाठी, प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, वित्त अधिकारी डॉ दिलीप कुमार गिरी, एनएसएस समन्वयक डॉ मुकुंद रविदास समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...