धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद। बीबीएमकेयू में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। सभी विभागों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व छात्र व छात्राएं शामिल हुए। कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने शिबू सोरेन के जीवन संघर्ष, झारखंड अलग राज्य की स्थापना, जल, जंगल और जमीन के लिए किए उनके आंदोलन पर संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ पुष्पा कुमारी सहित समेत अन्य ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ मुकुंद रविदास, डॉ बीएन सिंह, डॉ सीमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...