धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। विज्ञान व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए बीबीएमकेयू के शिक्षक रिसर्च प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। बीबीएमकेयू ने रिसर्च प्रोजेक्ट तैयार कर झारखंड काउंसिल ऑन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (जेसीएसटीआई) को जमा करने का निर्देश दिया। धनबाद व बोकारो के सभी कॉलेजों के शिक्षकों व विवि के शिक्षकों (नीड बेस्ड टीचर भी) को प्रोजेक्ट का प्रस्ताव सौंपना है, जिनमें माइनर, मेजर व लांगटर्म प्रोजेक्ट के प्रस्ताव शामिल हैं। बीबीएमकेयू की ओर से शोध कार्य को और अधिक सक्रिय बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। रजिस्ट्रार ने जारी आदेश में कहा कि सभी शिक्षक 25 अगस्त तक विवि स्तर पर प्रस्ताव जमा करें। 26 को विवि में प्रस्ताव का प्रजेंटेशन देना है। 31 अगस्त तक ऑनलाइन जमा करना है। रांची में 15 सित...