धनबाद, मई 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता प्रभारी प्राचार्य पद को ले पिछले चार-पांच दिनों से चल रहा राजगंज डिग्री कॉलेज राजगंज के विवाद का पटाक्षेप शनिवार को बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद मुख्यालय में हुआ। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह व विवि अधिकारियों की उपस्थिति में राजगंज कॉलेज के सभी शिक्षक एक-दूसरे से गले मिले। शिक्षकों ने विवि अधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि अब कोई विवाद नहीं होगा। सूत्रों का कहना है कि शनिवार को कॉलेज के सभी शिक्षकों को विवि तलब किया गया। वीसी प्रो. रामकुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी व राजगंज कॉलेज के विवि प्रतिनिधि सह सचिव डॉ अमूल्य सुमन बैक की उपस्थिति में राजगंज का मामला रखा गया। डॉ रासु चंद्र महतो व जीवार्धन महतो ...