धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू के पीजी फोर सेमेस्टर सत्र-2023-25 व ओल्ड सेशन के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ संजय सिंह ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा दो पाली में 20 अगस्त तक होगी। प्रैक्टिकल-डिजर्टेशन का आयोजन 22 अगस्त से दो सितंबर तक होगा। इसके लिए पीके राय कॉलेज, एसएसएलएनटी व बोकारो में चास कॉलेज चास को सेंटर बनाया गया है। पीके राय कॉलेज में पीजी सोशल साइंस विभाग के अलावा एसएसएलएनटी व आरएसपी कॉलेज झरिया तथा एसएसएलएनटी में साइंस व ह्यूमनिटी विभाग के विषयों का सेंटर निर्धारित किया गया है। चास कॉलेज में बीएस सिटी कॉलेज बोकारो का सेंटर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...