धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद। बीबीएमकेयू धनबाद एडमिशन सेल ने सोमवार को धनबाद व बोकारो के पीजी कॉलेजों व पीजी विभागों में नामांकन के लिए पहली चयन सूची जारी कर दी है। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन मंगलवार से शुरू होकर एक दिसंबर तक चलेगा। छात्र-छात्राओं को संबंधित कॉलेजों व पीजी विभागों में सुबह 10:30 बजे से 3:30 बजे तक कागजातों के साथ रिपोर्ट करना है। विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के चार-पांच विषयों को छोड़कर अन्य सभी विभागों में सीट से कम आवेदन मिला है। इसकारण सभी आवेदकों का चयन पीजी नामांकन के लिए हो गया। विश्वविद्यालय के पीजी गणित में 179, पीजी हिन्दी में 195, जूलॉजी में 103, अर्थशास्त्र में 90, केमेस्ट्री में 65, फिलॉसफी में 26, बॉटनी में सभी 21, एमएससी इन कंप्यूटर साइंस में 29, लाइफ साइंस में 12, बांग्ला में मात्र 7, एमए इन एजुकेशन में मा...