धनबाद, जुलाई 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद व बोकारो के डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स का आयोजन होगा। शुक्रवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में धनबाद व बोकारो में 27 खेल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। स्पोर्ट्स इवेंट्स का स्पोर्ट्स कैलेंडर पारित हुआ। इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स पांच अगस्त से शुरू होगा। 13 नवंबर तक इंटर कॉलेज खेल टूर्नामेंट का आयोजन विभिन्न कॉलेजों में होगा। जल्द ही मेजबान कॉलेजों व खेल प्रतियोगिता की सूची जारी होगी। डायरेक्टर प्रोफेसर इंचार्ज ऑफ स्पोर्ट्स डॉ जयगोपाल मंडल ने विभिन्न प्रस्ताव रखे। कैलेंडर, प्रस्तावित बजट समेत अन्य एजेंडा को आंशिक संशोधन के बाद पारित कर दिया गया। बैठक में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी, रजिस्ट्रार डॉ...