धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद। बीबीएमकेयू के पहले पीएचडी धारक दीपांकर को शुक्रवार को डिग्री देकर दीक्षांत समारोह की शुरुआत की गई। राज्यपाल ने कहा कि आज का युग केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि Excellence हासिल करने का समय है। हमेशा नई खोजों, नवाचार और अनुसंधान के अवसर तलाशते रहें। यही आपके व्यक्तित्व और देश की प्रगति को नई दिशा देगा। परिश्रम, ईमानदारी और धैर्य ऐसे मूल्य हैं, जो हर मार्ग को सार्थक बना देते हैं। असफलता से घबराइए मत, उसे सीख में बदलिए। अपने भीतर श्रम के प्रति सम्मान, समाज के प्रति संवेदना और अपने संस्कारों के प्रति निष्ठा बनाए रखिए। यही बिनोद बिहारी महतो जी की विचारधारा का मूल संदेश है। युवाओं को अवसरों के साथ-साथ कर्तव्यों का बोध कराना इस दृष्टिकोण की विशेषता है, ताकि वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय स...