धनबाद, सितम्बर 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। राजभवन के निर्देश के बाद बीबीएमकेयू समेत राज्य के विश्वविद्यालयों में परीक्षा की उत्तरपुस्तिका की जांच अब एक ही जगह (सेंट्रलाइज/ केंद्रीयकृत) होगी। बीबीएमकेयू ने सेंट्रलाइज कॉपी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा। पीजी, बीएड, एमबीबीएस समेत अन्य कोर्स से शुरुआत होगी। बीबीएमकेयू कैंपस में परीक्षा भवन तैयार होने के बाद यूजी के विभिन्न सेमेस्टर की कॉपियों की जांच होगी। इस कारण अब विवि में निर्धारित हॉल में बैठकर शिक्षक वर्तमान में यूजी छोड़कर अन्य कोर्स की कॉपियों की जांच करेंगे। शिक्षक अपने कॉलेज, विभाग या घर ले जाकर अबतक कॉपियों की जांच कर रहे थे। कम छात्रों वाले कोर्स की परीक्षा अब बीबीएमकेयू कैंपस में: कम छात्र संख्या वाले विभिन्न कोर्स की परीक्षा अब बीबीएमकेयू कैंपस म...